उत्तराखण्डताज़ा खबरें
रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ की दूरदर्शी पहल : अब विधायक निधि से जगमगायेंगे रायपुर विधानसभा के गाँव
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020, देहरादून। रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ की दूरदर्शी पहल (Visionary Initiative) का ही नतीजा है कि अब विधायक निधि से रायपुर विधानसभा के गाँव सौर रोशनी (Solar Light) से जगमगायेंगे। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की विधायक निधि से रायपुर महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता तक एवं खैरी मानसिंह बाई पास एवं अन्य जगहों में सड़क किनारे सोलर लाइट लगाने का कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। सौर रोशनी (Solar Light) इन गावों में स्ट्रीट लाइट की तरह मुख्य मार्गों में लगाई जायेगी। क्षेत्र की जनता अपने विधायक द्वारा निरंतर किये जा रहे विकास कार्यों से काफी खुश है एवं उन्होंने अपने विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
[box type=”shadow” ]
143 total views, 1 views today