उत्तराखण्डपिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ की छः पट्टी सौर के ग्रामीणों ने मोस्टामानू स्थित मंदिर में किया हवन-पूजन
जिलाधिकारी रीना जोशी ने किया सपरिवार प्रतिभाग।
जिलाधिकारी ने मंदिर में मोष्टा देवता की पूजा-अर्चना कर जनपद की खुशहाली की मंगल कामना की।
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 जनवरी 2023, सोमवार, पिथौरागढ़। जनपद की छः पट्टी सौर के ग्रामीणों ने मोष्टा देवता को प्रसन्न करने के लिए जनपद के मोस्टामानू स्थित मंदिर में हवन व पूजा का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी रीना जोशी ने भी सपरिवार प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने मंदिर में मोष्टा देवता की पूजा-अर्चना कर जनपद की खुशहाली की मंगल कामना की।
ऐसी मान्यता है कि मोष्टा देवता को प्रसन्न करने से बारिश होती है। ग्रामीणों ने बारिश होने की कामना को लेकर मोस्टामानू मन्दिर में हवन व पूजा का आयोजन किया।
64 total views, 1 views today