सोनू सूद भी हुए कोरोना पॉजिटिव, अब भी लोगों की सहायता के लिए पूरे जज्बे के साथ हैं तैयार
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 अप्रैल 2021, शनिवार, नई दिल्ली। सोनू सूद का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर दी हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘कोरोना वायरस मोड और स्पिरिट सुपर पॉजिटिव है। नमस्कार दोस्तों मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किल को ठीक करने का, याद रहे कोई भी तकलीफ, मैं हमेशा आपके साथ हूं, सोनू सूद।’
कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने कई लोगों की सहायता की थी। कोरोना महामारी के दौरान पिछले वर्ष उन्होंने लोगों की मदद की थीl दरअसल पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही हैl कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैंl अब सोनू सूद भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैंl हाल ही में सोनू सूद कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने पंजाब पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन की डोज नहीं लो है वह जल्दी से लगवा ले।
सोनू सूद ने हाल ही में कई मजेदार वीडियो बनाकर लोगों से खुद का व्यवसाय शुरू करने की अपील की थी। इसके चलते कभी वह चाकू में धार निकाल रहे थे, तो कभी वह डोसा बना रहे थे। इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह कमाने के लिए कोई उद्यम शुरू कर सकते है, इसके लिए वह आवश्यक चीजें भी उपलब्ध कराने के लिए तैयार थेl सोनू सूद के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
102 total views, 1 views today