विक्रांत मैसी ने किया कंगना रनोट के कमेंट पर रिएक्ट
आकाश ज्ञान वाटिका, १ जुलाई २०२१, गुरुवार, नई दिल्ली। एक्टर विक्रांत मैसी यूं तो विवादों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। पर पिछले दिनों यामी गौतम की वेडिंग पिक पर हुए हंगामें के बाद हर कोई उनका पक्ष जानना चाहता है।
अपनी फिल्म हसीन दिलरूबा के वर्चुअल प्रमोशन के दौरान विक्रांत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर रिएक्ट किया। विक्रांत के साथ मौजूद तापसी ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया और उन्हें फिर से गैरजरूरी बता दिया। बता दें कि नाम ना लेते हुए यामी की तस्वीर पर कंगना ने विक्रांत को कॉक्रोच कहा था।
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा,’मैं सच में इन बातों पर ध्यान नहीं देता। मैं ट्विटर पर बहुत एक्टिव नहीं रहता, ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखता। इसलिए,अंत में मैं अपने पसंदीदा लेखकों में से एक रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट करूंगा, ‘अज्ञानी और अनजान लोगों के लिए आप केवल यहीं कर सकते हैं कि उनके बेहतर ज्ञान के लिए प्रार्थना करें और उनके जीवन में सर्वश्रेष्ठ की कामना करें।’
दरअसल यामी 4 जून से ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
यामी की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे और उनके वेडिंग लुक की तारीफ कर रहे। इस बीच विक्रांत मैसी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- ‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।’
विक्रांत मैसी का यामी गौतम की फोटो पर कमेंट एक्ट्रेस कंगना रनोट को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने विक्रांत को लताड़ दिया। कंगना ने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल।’
इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर तूफान ही आ गया। कंगना के इस रिएक्शन से हर कोई शॉक्ड था। हालांकि विक्रांत ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा।
208 total views, 1 views today