विधायक देशराज कर्णवाल ने संत शिरोमणि रविदास एवं महर्षि वाल्मिकी के हरिद्वार स्थित पवित्र स्थानों के सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पत्र
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 28 मई 2020, (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संत शिरोमणि रविदास एवं महर्षि वाल्मिकी के हरिद्वार स्थित पवित्र स्थानों को वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले के बजट के अन्तर्गत सौन्दर्यीकरण किये जाने हेतु विधायक श्री देशराज कर्णवाल को आश्वासन दिया है। विधायक श्री देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री को गुरूवार को इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
विधायक श्री देशराज कर्णवाल ने महर्षि वाल्मिकी एवं संत शिरोमणि रविदास के हरिद्वार स्थित पवित्र स्थानों का सौन्दर्यीकरण कुम्भ मेला 2021 के बजट से किए जाने, नमामि गंगे घाट स्थित गुरू रविदास व मीरा जी की मूर्तियों को संगमरमर की बनाकर स्थापित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने नमामि गंगे घाट को गुरू रविदास घाट के नाम से भी पुकारे जाने का अनुरोध किया।
34 total views, 1 views today