विधायक गणेश जोशी ने पेश की समाज सेवा एवं मानवता की प्रेरणाप्रद एवं सराहनीय मिसाल
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 29 जनवरी, 2020(बुधवार)। मंसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गणेश जोशी हमेशा ही समाजसेवा के लिए समर्पित रहते हैं। इसी का नतीजा है कि वह तीन बार से लगातार राजपुर/मंसूरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। जनता की एक आवाज पर आज भी वह तन, मन एवं धन से जन-सेवा के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।
[box type=”shadow” ]”देहरादून के राजकीय प्रा0वि0 कण्डोली एवं राजकीय पूर्व मा0वि0 कण्डोली में 311 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये। मैं कभी भुला नहीं सकता कि मेरे पास भी स्कूल जाने के लिए कपड़े नहीं होते थे। आज अपनी पार्टी एवं क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद से मैं सेवा कार्य कर पा रहा हॅू।”…….. गणेश जोशी, विधायक, मंसूरी[/box]
बुधवार, २९ जनवरी २०२० को विधायक गणेश जोशी ने समाज सेवा एवं मानवता की जो मिसाल पेश की, वह वास्तव में प्रेरणाप्रद एवं सराहनीय है। आज एक विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों द्वारा उन्हें यह बताया गया कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा रुकसाना के माता-पिता नहीं हैं और वह पढ़ने में बहुत होशियार है। पारिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह काफी परेशानी में है तो गणेश जोशी ने छात्रा रुकसाना का सम्पूर्ण खर्चा उठाने का वादा कर डाला।
[box type=”shadow” ]
“मैंने रुकसाना से वादा किया है कि मैं उसका सम्पूर्ण खर्चा उठाऊंगा और जल्दी ही विद्यालय जाने के लिए उसे साईकिल प्रदान की जाऐगी।”…….. गणेश जोशी, विधायक, मंसूरी [/box]
85 total views, 1 views today