मुख्यमंत्री व मेयर द्वारा सब्जी व फल के विक्रेताओं के लिये किया गया वेंडर जोन का उद्घाटन
आकाश ज्ञान वाटिका। १६ अक्टूबर, २०१९, बुधवार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा स्मार्ट सिटी निर्माण के क्षेत्र में एक और सराहनीय कदम के तहत एक सुंदर देहरादून को स्वच्छता की और अग्रसित करने हेतु सब्जियों व फलों के विक्रेताओं के लिये वेंडर जोन का उद्घाटन किया गया। इस वेंडर जोन में एक और विशेष बात ये है, इसमें सीसीटीवी कवरेज द्वारा पूरे वेंदेर जोन की निगरानी भी कि जायेगी।
विदित हो कि आज पुलिया नंबर 6 के पास सब्जी बेचने वालों के लिए लिए शेडों का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा किया गया। इन शेडों के बनने से सब्जी बेचने वालों के लिए काफी सुविधा हो गई है ।इससे उस क्षेत्र में स्वच्छता के साथ सब्जी खरीदने वालों के लिए भी काफी सुविधा हो गई है। माननीय मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा है कि यह एक प्रयोग के रूप में पहली बार किया गया है। इसी प्रकार के शेड अनेक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे, इससे अनेक बेरोजगारों को रोजगार का सृजन होगा। स्वच्छता भी बनी रहेगी और दिखने में भी अच्छे लगेंगे।
70 total views, 1 views today