वरीष्ट पत्रकार व भाजपा नेता समीम दुर्रानी की सराहनीय पहल – घर पर ही अदा की ईद की नमाज़ व बेज़ुबानों जानवरों को कराया सम्पूर्ण भोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, १ अगस्त २०२०, रामनगर/देहरादून।
- शरहद पर शहीद सैनिकों और “कोरोना वायरस” से पीड़ित जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बकरा ईद पर कुर्बानी नहीं करने का समीम दुर्रानी लिया फैसला।
- घर पर ही अदा की ईद की नमाज़ व बेज़ुबानों जानवरो को कराया सम्पूर्ण भोजन ।
वरिष्ठ पत्रकार व “कोई भूखा न रहे” मुहीम के संचालक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता समीम दुर्रानी ने नहीं की कुर्बानी। सरहद पर सैनिकों की शहादत और कोरोना वायरस में लगभग 15 लाख से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ और लगभग 35 हजार की जान जाने के चलते नहीं की कुर्बानी। नमाज़ भी घर पर अदा की। नमाज अदा करने के उपरांत ही ईद के मौके पर.भी बेजुबान गायों को खाना खिलाना नहीं भूले और रोज़ की तरह जानवरों को खाना खिलाया। जिसमें वह ‘कोई भूखा न रहे’ मुहीम को आगे बढ़ा कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए, देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने ‘कोई भूखा ना रहे’ मुहीम के चलते गायों, बंदरों आदि बेज़ुबान जानवरों को सम्पूर्ण भोजन करावाया। विदित रहे कि “कोई भूखा न रहे” मुहीम के संचालक समीम दुर्रानी हर रोज भूख-प्यासे जानवरों को भोजन करने के साथ साथ गरीबों की मदत भी किया करते हैं।
उन्होंने बताया कि बेजुबान उनका इन्तजार करते हैं, जाते ही, उनको देखते ही चारों तरफ से घेर लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने विक्षिप्त महिला को ताजा भोजन कराया और कहा कि आगे भी कराते रहेंगे, किसी को भूखा नहीं रहने देंगे।
655 total views, 1 views today