इंदौर-भोपाल के मध्य 71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जल्दी होगा ट्रायल
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जून 2023, गुरुवार, इंदौर। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल वंदे भारत सहित पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन का नया रैक भोपाल पहुंच गया है। जल्द ही ट्रेन का इंदौर तक ट्रायल रन होगा। दोनों शहरों के बीच 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। ट्रेन के लोकार्पण से पहले 20 या 21 जून को ट्रेन का ट्रायल करने की तैयारी अफसरों ने की है।
16 कोच के रैक को आठ-आठ कोच में बांटकर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस ट्रेन का पांच मिनिट का स्टापेज उज्जैन में रहेगा, लेकिन पहले दिन हर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी और वहां उसका स्वागत होगा। रविवार को छोडक़र बाकी दिन यह ट्रेन चलेगी।
इंदौर से भोपाल के लिए ट्रेन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी। 7:20 बजे ट्रेन उज्जैन पहुंचगी और भोपाल स्टेशन पर पहुंचने का समय 9:50 रहेगा। इस तरह यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे का समय इंदौर से भोपाल तक की यात्रा के लिए लेगी। भोपाल से यह ट्रेन शाम 6:40 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे इंदौर पहुंचगी। इसी प्रकार भोपाल से जबलपुर के लिए ट्रेन साढ़े नौ बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनों को लिंक करने की तैयारी की जा रही है, ताकि इंदौर के यात्रियों को भोपाल से जबलपुर के लिए ट्रेन मिल सके।
5,720 total views, 1 views today