वैश्य समाज की एकजुटता को दर्शाते हुए “वैश्य एकता यात्रा” का किया गया आयोजन
आकांक्षा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और सभी की सुखद मंगलमय यात्रा की कामना की।
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 16 अप्रैल 2023, देहरादून। रविवार, 16 अप्रैल 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल की अध्यक्षता में वैश्य समाज की एकजुटता को दर्शाते हुए “वैश्य एकता यात्रा” का आयोजन किया गया। यात्रा वातानुकूलित बस एवं कारों द्वारा देहरादून से अग्रोहा धाम (हिसार, हरियाणा) जाएगी। “वैश्य एकता यात्रा” ने अग्रवाल धर्मशाला, गाँधी रोड से प्रातः 06:00 बजे प्रस्थान किया, जिसे हरी झण्डी दिखाने हेतु वैश्य समाज की गौरव देहरादून की UPPCS उर्तीण आकांक्षा गुप्ता उपस्थित रही।
आकांक्षा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और सभी की सुखद मंगलमय यात्रा की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा, “मैं सभी को आज की इस यात्रा की मंगलमय शुभकामनायें देता हूँ, सभी की यात्रा मंगलमय हो, आप सभी की मनोकामनायें पूर्ण हों।” आज की यह यात्रा वैश्य एकजुटता को दर्शाने के लिए की गयी है जिससे सभी महिलायें एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भेदभाव की दूरी खत्म कर साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ेंगी और हमारे समाज का नाम रोशन करेगी। हमारा निरंतर यह प्रयास होता है कि समाज के सभी व्यक्ति एकजुट होकर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल, महामंत्री दीपक सिंघल, कोषाध्यक्ष नितिन जैन, रमेश अग्रवाल, उपेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कुलभूषण अग्रवाल, वैभव गोयल, धन प्रकाश गोयल, महेश गुप्ता, हर्ष गर्ग, नीता गर्ग, मधु जैन, सचिन जैन, इन्द्रेश गोयल आदि उपस्थित रहे।
478 total views, 1 views today