45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए गुरूवार से प्रारम्भ हुआ टीकाकरण, जानिए आवश्यक बातें
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 अप्रैल 2021, गुरूवार, देहरादून। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच टीकाकरण अभियान भी अब तेज होने जा रहा है। आज यानी गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगेगा। इसके लिए शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की हुई है। टीका लगवाने वाले व्यक्ति को आरोग्य सेतु एप या कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। टीकाकरण के लिए एक मोबाइल नंबर से चार सदस्यों का पंजीकरण कराया जा सकता है। सरकारी अस्पतालों में टीका निश्शुल्क लगेगा, जबकि निजी अस्पतालों टीका के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।
पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी प्रदेश में 418 केंद्रों पर 18 हजार 281 व्यक्तियों को टीका लगा है। इनमें सबसे अधिक 1426 लोग साठ साल से अधिक उम्र के रहे। 45 से 59 साल उम्र के भी 1829 व्यक्तियों को टीका लगा है। इसके अलावा 615 स्वास्थ्य कर्मियों व 1811 फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण हुआ। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख, 23 हजार, 619 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। साठ साल से अधिक उम्र के भी तीन लाख, 38 हजार, 661 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
टीका लगवाने वाले व्यक्ति टीका लगाने के लिए अपनी इच्छानुसार सरकारी या निजी अस्पताल का चयन कर सकता है। टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने वाले व्यक्ति के पास मोबाइल व पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) होना जरूरी है। टीका लगने के बाद व्यक्ति को करीब आधे घंटे तक सेंटर पर बनाए गए निगरानी कक्ष में ही रहना होगा। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक जिन व्यक्तियों को कोई पुरानी बीमारी है और नियमित रूप से दवा चल रही है, वह अपने संबंधित दस्तावेज भी साथ लाएं।
162 total views, 1 views today