उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
- संजीव पन्त बने प्रदेश संयोजक ।
- लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय ।
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। रविवार, २० अक्टूबर। उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज दून जायका रेस्टोरेंट, भानियावाला, देहरादून में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर पदाधिकारियों द्वारा गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में कई प्रस्ताव भी रखे गए, जिनमें से प्रांतीय संयोजक व संरक्षक पदों के सृजन का प्रस्ताव प्रमुख था। सभी प्रस्तावों पर कार्यकारिणी ने अपनी सहमति व्यक्त की।
सर्वप्रथम कुमाऊँ मंडल संयोजक, अनिल शाह ने बरिष्ठ पत्रकार संजीव पंत को एसोसिएशन का प्रान्तीय संयोजक बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर कार्यकारिणी ने सहमति व्यक्त कर, अपनी मुहर लगा दी।
संरक्षकों के प्रस्ताव पर कार्यकारणी ने निर्णय लिया कि संरक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे लेकिन संरक्षकों के चयन के पश्चात पुनः प्रस्ताव को सदन में रखा जायेगा।
कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के आयोजन के विषय पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि शपथ ग्रहण से पूर्व एसोसिएशन की एक स्मारिका को प्रकाशित कर, शपथ ग्रहण के अवसर पर विधिवत विमोचन किया जायेगा।
एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण ने प्रस्ताव रखा की कार्यकारिणी की बैठक अलग-अलग जनपदों में भी रखी जाये। जिस पर सभी ने सहमति दर्ज की। प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण द्वारा १३ अक्टूबर २०१९ को उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की भूमिका की सराहा की गई।
प्रान्तीय संयोजक संजीव पंत ने संगठन की सदस्य बढ़ाने की बात भी रखी जिस पर प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने प्रदेश संगठन मंत्री दीपक धीमान एवं सह संगठन मंत्री को इस विषय पर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अगले माह अंतिम सप्ताह में कार्यकारिणी कि बैठक पिथौरागढ़ में रखने का भी प्रस्ताव रखा।
बैठक में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान पत्रकारिता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सिव प्रसाद सेमवाल, प्रदेश महासचिव अलोक शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज इष्टवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण, प्रदेश संयोजक संजीव पंत, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक धीमान, प्रदेश सह सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी, कुमाऊँ मंडल संजोयक अनिल शाह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष नेगी सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
77 total views, 1 views today