डॉ० देवेश्वर भट्ट की अध्यक्षता में नए राजनीतिक दल, “राज्य स्वराज पार्टी” का हुआ गठन
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 जुलाई 2021, रविवार, देहरादून। आज, रविवार, 11 जुलाई 2021 को पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का मत था कि उत्तराखंड के बेहतर भविष्य के निर्माण को देखते हुए एक राजनीतिक दल का गठन किया जाना जरूरी है।
वर्तमान में जो भी राजनीतिक दल हैं वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। राज्य की बढ़ती बेरोजगारी, पलायन और अन्य मूलभूत समस्याओं को देखते हुए, सभी कार्यकर्ताओं का मत है कि राज्य के विकास के लिए डॉक्टर देवेश्वर भट्ट की अध्यक्षता में एक ऐसे राजनीतिक दल का गठन किया जाए जो उत्तराखंड के विकास के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करेगा तथा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, सबको साथ लेकर राज्य एवं राज्यवासियों के हित में कार्य करेगा।
बैठक उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर “राज्य स्वराज पार्टी” के नाम पर अपनी सहमति व्यक्ति की तथा कहा कि नए दल का नाम “राज्य स्वराज पार्टी” रखा जाए।
सभी कार्यकर्ताओं ने यह भी निर्णय लिया कि भारत निर्वाचन आयोग से दल के पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी दल के अध्यक्ष डॉ० देवेश्वर भट्ट की होगी।
आज की इस बैठक में डॉक्टर देवेश्वर भट्ट, आशीष नौटियाल, गौरी रौतेला, दुर्गा प्रसाद, जी.एस. रावत, अश्वनी रतूड़ी, रमा चौहान, निधि नेगी, शोभा सुंदरम, दीपा रावत, अनिल पुरी, मैक्सवेल डोलन, बी.के. सुंदरम, कार्तिक रावत आदि मौजूद रहे तथा कई अन्य कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
76 total views, 1 views today