कोरोना वाइरस महामारी (COVID-19) से बचाव हेतु अमल में लाये जाने योग्य अनिवार्य बिन्दु
आकाश ज्ञान वाटिका। २३ मार्च, २०२०, सोमवार, देहरादून। कोरोना वाइरस महामारी (COVID – 19) से बचाव हेतु अमल में लाये जाने योग्य अनिवार्य बिन्दु।
कार्यालय मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड द्वारा कोरोना वाइरस महामारी (COVID – 19) से बचाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ जारी की गई हैं। लॉकडाउन के समय घर पर ही रहें। घर पर ही रहकर भी हमें क्या क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस एडवाइजरी में दिए गए हैं।
हमें स्वयं, खुद के परिवार, समाज एवं देश की रक्षा व हित में इस एडवाइजरी में दिए गए सभी बिंदुओं पर गौर कर इनका गम्भीरता से पालन करना चाहिए।
‘हम सभी को आज अपनी संवेदनशीलता, संयम एवं अनुशासन-प्रियता का उदहारण पेश करना चाहिए। तभी हम इस लड़ाई में जीत हांसिल कर पायेगें। ‘
[box type=”shadow” ]
[/box]
88 total views, 1 views today