उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व० अनुसूया प्रसाद मैखुरी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 दिसंबर 2020, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन देहरादून में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी नेता स्व० अनूसूया प्रसाद मैखुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने स्व० अनूसूया प्रसाद मैखुरी के देहरादून स्थित निवास पर पहुँचकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा स्व० अनूसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व० अनुसूया प्रसाद मैखुरी उनके घनिष्ठ मित्र थे, जिनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है। श्री प्रीतम सिंह ने उनके निधन को पार्टी के लिए भी अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व० श्री मैखुरी ने विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है, वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है। हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ खड़खड़ी हरिद्वार में स्व० अनुसूया प्रसाद मैखुरी के अंतिम संस्कार में पहुँचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ० विजेन्द्र पाल, डॉ० प्रतिमा सिंह, भरत शर्मा, अर्जुन सोनगर, सचिन थापा, एतात खान, आपन्द त्यागी, हुकम सिंह गडिया, अजय बेलाल, अमीचन्द सोनकर, मोहन भण्डारी, सुनील बांगा, उदित थपलियाल, बासु शर्मा, उत्कर्ष जैन, नमन शर्मा, जोएल, सागर, नवीन, नदीम बेग, शेखर कपूर, योगेश भटनागर, सोनू, विराट, अनिल गोगिया, कपिल नैथानी, अमनमणि त्रिपाठी, असरेज, राहुल प्रताप लक्की, आदि कांग्रेसजनों ने स्व० अनुसूया प्रसाद मैखुरी को दो मिनट का मौन रखते हुए, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
356 total views, 1 views today