उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा ने हल्द्वानी तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों संग की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 सितम्बर 2022, गुरुवार, बुधवार, हल्द्वानी। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा बुधवार से नैनीताल जिले के भ्रमण पर हैं। जिसमें पहले दिन धारी ब्लॉक क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया गया तथा दूसरे दिन वृहस्पति वार को हल्द्वानी तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद तहसीलदार कार्यालय में ही आयोग में लंम्वित भूमि प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति लोगों के जमीन संबन्धित विभिन्न मामलों, जाति, आय, प्रमाण पत्र बनाने में होने वाली समस्याओं को सरलीकृत किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि विक्रय को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है।
उपाध्यक्ष पी.सी. गोरखा ने अनुसूचित जाति के लोगों की भूमि को संरक्षित करने की बात कही है। एक मामले में रामनगर झरना में लंमबित ललित आर्य की भूमि विस्थापित को लेकर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को बंनदोबस्ति दुरुस्त करने तथा शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये। साथ ही लगातार अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर बढ़ रहे जातिवाद उत्पीड़न मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण के लिए निर्देश दिए गये हैं।
उपाध्यक्ष ने कहा कि लगातार अनुसूचित जाति के समाज के व्यक्तियों पर हो रहे अपराधों पर आयोग सक्रिय हैं और हर विभागों में अपराधियों को सख़्त से सख़्त कारवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा न जाय और कोई भी बेगुनाह को फँसाया न जाय। किसी भी रिपोर्ट में निष्पक्ष जाँच आवश्यक है।
इस दौरान उप जिलाअधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी, तहसीलदार संजय कुमार, ज़िला समाज कल्याण नैनीताल दीपाकर घिडियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल कुमार, तहसीलदार लालकुआँ सचिन कुमार,सहित ललित आर्य, कैलाश चन्द्र आदि मौजूद थे।
165 total views, 1 views today