समूचे उत्तराखंड को ३१ मार्च तक किया गया लॉकडाउन
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, २२ मार्च, २०२०(रविवार)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए सरकार हर सम्भव आवश्यक कदम उठा रही है। आज पुरे देश में जनता कर्फ्यू का सौ फीसदी सकारात्मक ऐसे देखने को मिल रहा है। देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में लोगों ने अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।
अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड को ३१ मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। सूबे के मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है। पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया। उनका कहना है कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी। मख्यमंत्री ने लोगों को आश्वश्त किया है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, आवश्यकता की सभी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी। अलग अलग क्षेत्रों में आवश्यकता की चीजों को उपलब्ध करने हेतु कुछ चिह्नित मेडिकल स्टोर एवं राशन की दुकानों को खुला रखा जायेगा। लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, फैक्ट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद रहते हैं। हालांकि इस दौरान दूध, सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों और दवाइयों की दुकानें खुली रहती हैं।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का समय है, अतः हमें स्वयं एवं जनहित में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
127 total views, 1 views today