उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पाई गई कोरोना पाॅजिटिव, स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 22 नवम्बर, 2020, देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने कुछ समय पूर्व ही ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वे एसिम्प्टमैटिक हैं और कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों की निगरानी में स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। कहा है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में उनके निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवा लें। विदित रहें कि कि कल ही राज्यपाल ने राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की थी। इस बात की जानकारी भी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी थी।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवायें।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020
150 total views, 1 views today