विश्व सेवा परिषद द्वारा “अपने सपने” सामाजिक संगठन के अरुण कुमार यादव को “उत्तराखंड गौरव रत्न अवॉर्ड-2020” से किया गया सम्मानित
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 नवम्बर 2020, सोमवार, देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज विश्व सेवा परिषद द्वारा “उत्तराखंड गौरव रत्न अवॉर्ड-2020” से पूर्व कमिश्नर श्री एस.एस. पांगती के करकमलों द्वारा “गरीब एवं बेसहारा बच्चों की शिक्षा” एवं अन्य जन सेवा के कार्यों के लिए समर्पित रहने वाले “अपने सपने” सामाजिक संगठन से संस्थापक अरुण कुमार यादव को सम्मानित किया गया | अरुण कुमार यादव ने इस अवसर पर “विश्व सेवा परिषद के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० बी.बी.राज एवं उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ० वीरेंद्र सिंह रावत का आभार व अभिनंदन” व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन सभी जरूरतमंद बच्चों को समर्पित जो शिक्षा के राह को अपना कर अपने भविष्य को सवार रहे है।
[box type=”shadow” ]विदित रहे कि विश्व सेवा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ० बीबी राज एवं विश्व सेवा परिषद, उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ० विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रथम बार आयोजित “उत्तराखंड गौरव रत्न अवार्ड-2020” का आयोजन आज राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब, देहरादून में किया गया। जिसमें डॉ० एस.एस. खैरा जो प्राइवेट स्कूल में कई बर्षों तक बेहतर “शिक्षा सेवा” एवं अन्य उचित काम के लिए “शिक्षा सेवा” के अवार्ड से सम्मानित किया गया, सैममुल चंद्र को सामाजिक एवं समस्त खेल विकास के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया, रीना सिंह को महिलाओं के उचित विकास के लिए “महिला सशक्तिकरण” से सम्मानित किया गया।
वही समाज सेवा के क्षेत्र में चिर परिचित नाम, “अपने सपने” सामाजिक संगठन से संस्थापक अरुण कुमार यादव को “गरीब एवं बेसहारा बच्चों की शिक्षा” के उचित विकास के लिए “उत्तराखंड गौरव रत्न अवार्ड-2020” सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भी समाजसेवी अरुण कुमार यादव को विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय समय सम्मानित किया जाता रहा है।[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जन सेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य कर, इस सम्मान से सम्मानित होने वाले समस्त समाजसेवियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनायें प्रेषित करते हुए उनके सराहनीय कार्यों को प्रेरणाप्रद एवं समाजोपयोगी मानता है।
702 total views, 1 views today