कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर : उत्तराखंड में शहरों से गाँवों की तरफ बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मई 2020, गुरूवार, देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राज्य के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं। इंटरनेट मीडिया में चल रही चर्चा पर गौर करें तो गांवों में अब तक 15 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इनमें से करीब 14 हजार होम आइसोलेशन में है। उधर, सचिव पंचायती राज एचसी सेमवाल ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है। एक-दो दिन में सही आंकड़ा उपलब्ध हो जाएगा।
सचिव पंचायती राज एच.सी. सेमवाल ने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण समितियां गठित की जा चुकी हैं, जो गांवों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ही प्रवासियों की निरंतर निगरानी में जुटी है। साथ ही होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन केंद्रों में रहकर उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की भी निगरानी की जा रही है। यदि किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।
102 total views, 1 views today