स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने उन्हें भावभीनि श्रद्धांजली अर्पित की
“स्व० डॉ० भीमराव अंबेडकर एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और सामाज सुधारक थे, उन्हें ‘भारतीय संविधान का पिता’ भी कहा जाता है” : राजकुमार, पूर्व विधायक
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 6 दिसंबर 2020, देहरादून। आज, 6 दिसम्बर को स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा तथा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनि श्रद्धांजलीदी l
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि 6 दिसंबर का दिन भारत में महापरिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है। वह एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और सामाज सुधारक थे, उन्हें ‘भारतीय संविधान का पिता’ भी कहा जाता है। स्वर्गीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दलित, महिला और श्रम के खिलाफ सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए अभियान चलाए थे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद अर्जुन सोनकर, अमिचंद सोनकर, अजय बेनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, योगेश भटनागर, शेखर कपूर, सोनू फ्रांसिस, नदीम बैग, विराट गोगी, प्रवीण बांगा, राहुल कुमार, रोहित कपूर, अशरेज अली आदि मौजूद थे।
81 total views, 1 views today