पुष्कर सिंह धामी को पुन: मिली उत्तराखण्ड की कमान
धामी के कुशल नेतृत्व एवं बेहतरीन कार्यशैली के बदौलत भाजपा ने सत्ता में वापसी कर रचा नया इतिहास
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 मार्च 2022, सोमवार, देहरादून। उत्तराखंड के युवा, ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को एक बार पुन: देवभूभि उत्तराखण्ड की कमान सौपी ।
यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि आज राज्य को एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुन: मिल गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गई। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में हुई इस बैठक में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो चुकी है।
दिल्ली में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर उत्तराखंड के और केंद्रीय नेताओं के बीच नए मुख्यमंत्री को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसकी जानकारी दी।
रविवार को दिनभर चली बैठकों के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कोई एक नाम सामने नहीं आया।
धामी के कुशल नेतृत्व में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर रचा नया इतिहास
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतने का श्रेय धामी के कुशल नेतृत्व एवं बेहतरीन कार्यशैली को जाता है, जिसके कारण भाजपा ने में वापसी कर नया इतिहास रचा।
आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर से यशस्वी मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक शुभकामनायें एवं बहुत-बहुत बधाई।
407 total views, 2 views today