उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरुकुल गाँव में राज्य के पांचवें धाम सैन्य धाम का किया शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, २३ जनवरी २०२१, शनिवार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरुकुल गाँव में राज्य के पांचवें धाम सैन्य धाम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों का विवरण यहां अंकित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम में प्रदेश के हर शहीद के घर के आंगन की मिट्टी रखी जाएगी। साथ ही उनके गांवों की एक- एक शिला को भी यहां स्थान दिया जाएगा।
शनिवार को पुरकुल गाँव में राज्य के पांचवे धाम सैन्य धाम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों का विवरण यहां अंकित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम में प्रदेश के हर शहीद के घर के आंगन की मिट्टी रखी जाएगी साथ ही उनके गांवों की एक-एक शिला को भी यहाँ स्थान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था। अब देहरादून में सैन्य धाम बनने जा रहा है, यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान शाहीद परिवारों को दी जाने वाली 10 लाख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपए किए जाने की घोषणा भी की।
सम्बंधित खबर पढ़ें, यहाँ क्लिक कीजिए : https://akashgyanvatika.com/test/cm-trivendra-singh-rawat-will-laid-foundation-stone-of-state-lavel-sainya-dham-tomorrow-on-23-january/
180 total views, 1 views today