उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-परिणाम : राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर का रहा शानदार प्रदर्शन
कुमारी शिवानी ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र उनियाल एवं परीक्षा प्रभारी राकेश काला एवं शिक्षकों ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 27 मई 2023, देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर का इंटर परिषदीय परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट स्तर (12वीं) पर कुल 75 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 03 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए तथा 18 छात्र प्रथम, 53 छात्र द्वितीय तथा 1 तृतीय श्रेणी में प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। कुमारी शिवानी ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वहीं हाईस्कूल में 89 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप स्थान प्राप्त किया था।
हाई स्कूल स्तर (10वीं) में 10 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए तथा 35 छात्र प्रथम, 45 द्वितीय तथा 10 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र उनियाल तथा परीक्षा प्रभारी राकेश काला एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी व ख़ुशी ज़ाहिर की।
440 total views, 1 views today