उत्तराखंड भाजपा के रायपुर विधानसभा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ की 30,052 वोटों के अंतर से हुई ऐतिहासिक जीत
रायपुर प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ की सबसे बड़ी जीत
विधानसभा चुनाव में भाजपा के रायपुर प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ की सबसे बड़ी 30052 वोटों के अंतर से जीत हुई।
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 मार्च 2022, शुक्रवार, देहरादून। विधानसभा क्षेत्र रायपुर से भाजपा के प्रत्याशी एवं सिटिंग विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतों 30052 के अंतर से अपने प्रतिद्विंदी कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को हराया। प्रदेश में लगातार तीसरी बार जीत हांसिल कर इतिहास रचा।
विधानसभा 19-रायपुर
उमेश शर्मा काऊ भाजपा कुल मत पड़े 65,756 (60.15%)
हीरा सिंह बिष्ट कांग्रेस कुल मत पड़े 35,704 (32.66%)
जीत का अंतर : 30,052 मत
अल्मोड़ा में हार-जीत का अंतर 141 वोटों का रहा
अल्मोड़ा में कांग्रेस के प्रत्याशी की सबसे कम 141 वोटों से जीत हुई।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 47 हजार लोगों को पसंद नहीं आया कोई नेता, दबाया नोटा का बटन, राज्य में कई सीटों पर नोटा ने हार-जीत का खेल बिगाड़ा
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में 46 हजार 837 मतदाताओं ने नोटा विकल्प को चुना। यानी कुल मतदान करने वालों में से 0.87 प्रतिशत मतदाताओं को कोई भी दल या नेता इस लायक नहीं लगा कि वे उसे वोट देते। इससे नोटा ने कई प्रत्याशियों की जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं, तो कईयों को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। जैसे अल्मोड़ा में हार-जीत का अंतर 141 वोटों का रहा। जबकि, यहां 398 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसी प्रकार कई और सीटों पर भी नोटा ने हार-जीत का खेल बिगाड़ा है। विदित रहे कि मतदाताओं को चुनाव आयोग ने कोई भी प्रत्याशी पसंद न होने पर नन ऑफ द अबव (नोटा) का विकल्प दिया हुआ है।
123 total views, 1 views today