मिशन रोजगार : मुख्यमंत्री योगी आज 534 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जुलाई 2021, सोमवार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का मिशन रोजगार जारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 534 युवाओं को सोमवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर प्रतीक स्वरूप कुछ चयनित अभ्यर्थियों को खुद नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर कुछ चयनित अभ्यर्थियों से वह संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को अपने सरकारी आवास, 5-कालीदास मार्ग पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों के पदों पर चयनित कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों के साथ 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को तैनाती दी जा रही है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के मिशन रोजगार श्रृंखला की नई कड़ी है।
इस अवसर पर अन्य नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र उनके गृह जिलों में सौंपे जाएंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार अपने मिशन रोजगार के तहत सोमवार को शाम चार बजे 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी। कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौर में भी उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार सृजन का कार्यक्रम चला रही है।
इस दौरान प्राथमिकता पर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतीक स्वरूप कुछ सफल युवाओं को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र दे रहे हैं, जबकि अन्य को उनके जिलों में मंत्री या फिर विधायक प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी संख्या में सफल अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करने के बाद इन सभी को संबोधित भी करते हैं।
120 total views, 1 views today