उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जिलाधिकारी ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) परीक्षा-2020 हेतु जनपद में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 4 अक्टूबर, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज आयोजित हुई संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) परीक्षा-2020 हेतु जनपद में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया परीक्षा केन्द्रों पर तैनात अधिकारियों/कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने एवं औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत दो वाहन खनिज परिवहन नियमावली के अन्तर्गत सीज किये गये वाहनों में बोल्डर-पत्थर का परिवहन किया जा रहा था उक्त के सम्बन्ध में अभिलेख ना दिखा पाने के फलस्वरूप वाहन सीज की कार्यवाही की गयी।
71 total views, 1 views today