अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया एन्टी डेंगू अभियान का निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 1 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों के तहत् आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा इन्द्रेश नगर, भूसा स्टोर सहित हिन्दु नेशनल स्कूल के आसपास एन्टी डेंगू अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों और निवासरत् लोगों को डेंगू से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों वाला ब्रोशर्स बांटा गया साथ ही लोगों को अपने आसपास कहीं पर भी पानी इकट्ठा नहीं होने देने का सन्देश भी दिया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर नालियों में सुगम जल की निकासी के दृष्टिगत जाँच की गयी कि कहीं पर भी मच्छर के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं। निवासरत् लोगों के घरों तथा दुकानदारों के यहाँ कूलर, टंकियों तथा ऐसी वस्तुओं की जाँच की गयी, जिसमें पानी के रूकने की संभावना हो सकती हैं ।
एन्टी डेंगू अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा नालों, नालियों, और सड़क किनारे व्यापक साफ-सफाई के साथ ही फाॅगिंग तथा सेनिटाइजेशन का कार्य भी किया गया।
इस दौरान एन्टी डेंगू अभियान के निरीक्षण और जन जागरूकता अभियान में उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ० आर. के. सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम. जफर खान, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डाॅ० सुभाष जोशी, वार्ड न० 25 के स्थानीय पार्षद मनोज सहित मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कार्मिक उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today