अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई जनसुनवाई
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020, हल्द्वानी (जि.सू.का.)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उन्होंने फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों के क्रम में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित प्रकरण में संज्ञान लेते हुए उसका शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होंने दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में क्षेत्र निरीक्षण और जाँच की जरूरत हो, उन पर तद्नुसार कार्यवाही करते हुए आवेदनों का निस्तारण करें।
जनसुनवाई में ‘बचपन बचाओ आन्दोलन’ के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि समार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत बाल मित्र संस्थान के निर्माण को भी सम्मिलित किया जाय ताकि बालश्रम, बाल अपराध और अन्य क्रियाओं में लगे बच्चों को जब आजाद किया जाय तथा उनको ऐसे संस्थानों में रखा जा सके जहाँ उनके पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित देखभाल, कांउसिलिंग इत्यादि की व्यवस्था की जा सके। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट देहरादून को आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांग बस्ती डोभालवाला चौक, बस्ती के सामने प्राचीन बरसाती नाले में अवैध रूप से कब्जा रोकने तथा निकासी खुलवाने तथा आढ़त बाजार में परिवारिक मकान-जायदाद विवाद के निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया।
पूर्व मानचित्र के निरस्तीकरण को एमडीडीए सचिव, नई बस्ती सम्पर्क मार्ग सुधारीकरण को नगर आयुक्त नगर निगम तथा शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विद्यालयी शिकायत को मुख्य शिक्षा अधिकारी को अग्रसारित करते हुए निस्तारण को कहा।
इसके अतिरिक्त 2 आवेदन शस्त्र लाईसेंस की अनुमति, एक आवेदन शास्त्रीनगर बस्ती से तहसील के कार्मिक के विरूद्ध शिकायत से सम्बन्धित प्राप्त हुए और आज की सुनवाई में कुल 12 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
63 total views, 1 views today