माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, एक सप्ताह एक सप्ताह के भीतर चलेगा पीडीए बुलडोजर
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 15 मार्च 2023, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद व उसके करीबियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। #प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने माफिया के करीबियों के अवैध निर्माण को ढहाने के लिए नोटिस भेजा है। जिन भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है उनके मकानों पर एक सप्ताह के भीतर पीडीए बुलडोजर चलाएगा। इस सूची में गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, नफीस, बल्ली पंडित सहित 20 लोगों का नाम शामिल हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो माफिया के करीबी और उमेश पाल व दो सरकारी गनर की हत्या व साजिश में शामिल रहे। मेहंदौरी, बमरौली, तेलियरगंज, करेली चकिया, सुलेम सराय, धूमनगंज सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में माफिया के उक्त करीबियों के अवैध पक्के निर्माण हैं। बताया कि जल्द ही इनके अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाएगा। पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि अवैध निर्माण ढहाने की प्रक्रिया चल रही है।
फहद उर्फ वसीउर्रहमान की जमानत अर्जी खारिज
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे फहद उर्फ वसीउर्रहमान को जमानत पर रिहा करने से इन्कार कर अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा, याची नौ आपराधिक केस में लिप्त है। ऐसा कोई ठोस आधार नहीं कि वह जमानत पर छूटने के बाद अपराध नहीं करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने दिया है। फहद एक जनवरी 2022 से जेल में बंद है। प्रयागराज के करेली क्षेत्र में 31 दिसंबर 2021 को अतीक अहमद का बेटा अली अहमद हथियार से लैस अपने 20 साथियों के साथ तीन वाहनों में आया और शिकायतकर्ता के घर को घेर लिया था।
96 total views, 1 views today