अनलाॅक-5 : अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने जनपद के सभी होटल संचालकों को पर्यटकों की संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि अनलाॅक-5 में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद की सीमाओं पर आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग हेतु पीआरडी के जवान तैनात किये गये हैं तथा जनपद अवस्थित सभी होटल संचालकों को पर्यटकों की संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि होटल संचालकों को उनके होटल में आने वाले पर्यटकों की कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक होटल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए तथा होटल में स्वच्छता एवं सोशल डिसटेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्मिक अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करें एवं समय-समय पर हाथों भी सेनिटाइज करते रहें। उन्होंने होटल संचालकों को होटल में फूड जोन अलग रखते हुए वहाँ पर सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का अनिवार्यतः पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सैम्पलिंग बढ़ाई गयी है तथा वर्तमान में लगभग 2000 व्यक्तियों की सैम्पल प्राप्त किये जा रहे हैं, जिसे और बढ़ाया जायेगा। जनपद कुछ अन्य निजी लैब्स को कोविड-19 संक्रमण की टेस्टिंग की अनुमति दी गयी है जो शासन द्वारा निर्धारित की गई एन्टीजन टेस्ट की दर पर सैम्पल प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने के दृष्टिगत चिन्हित स्थानों पर पर्यटकों की जाँच/थर्मल स्क्रीनिंग हेतु पीआरडी जवान (कार्मिक) तैनात कर दिये गये हैं जो निरंतर आने-जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं तथा टेस्टिंग हेतु 5 बूथ भी बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि होटल के सभी कमरों में तहसील एवं जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर चस्पा कर दिये गये हैं। मसूरी चिकित्सालय, आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों, रोटरी क्लब, होटल ऐसोसिएशन के माध्यम से आईवरमैक्टिन दवा निरंतर वितरित की जा रही है। नगर पालिका द्वारा प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक वाहनों पर लगे लाॅउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। बच्चों द्वारा पैन्टिंग के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों को भी कोरोना जागरूकता हेतु सहयोग प्राप्त किया जा रहा है, जिनमें निंरकारी संगठन, रोटरी क्लब, होटल ऐसोसिएशन, कम्यूनिटी अस्पताल लण्ढौर , व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन आदि शामिल हैं।
नगर पालिका मसूरी द्वारा साफ-सफाई एवं बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग न करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 5789 तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 44 चालान किये गये हैं।
73 total views, 1 views today