ताज़ा खबरेंदेश
अनलॉक-3 में रात्रि कर्फ्यू को हटाने की अनुमति, सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 29 जुलाई 2020, देहरादून। अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। आज गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-3 के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
[box type=”shadow” ]गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार:
- रात में लोगों के आवाजाही पर लगी रोक (रात्रि कर्फ्यू) को हटा दिया गया है।
- योग संस्थान तथा जिम को 5 अगस्त 2020 से खुलने की अनुमति।
- स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल्स, जैसे मास्क पहनना आदि को अपनाते हुए मनाने की अनुमति।
- सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे।
- कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्थानों पर, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल तथा इस तरह के अन्य स्थानों पर प्रतिबंध के अतिरिक्त बाकी सभी गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी गयी है।
- सभी कंटेनमेंट ज़ोन्स में 31 अगस्त 2020 तक कड़ाई के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा।
- इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने कहा है कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।
- बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं तथा बीमार व्यक्तियों को जहाँ तक हो सके अपने घरों पर रहना होगा।
- यह गाइडलाइंस (दिशा निर्देश) सभी जिला कलक्टरों और राज्य सरकारों की वेबसाइटों पर जारी की जाएगी।
- आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प का उपयोग लगातार किया जायेगा।
विस्तृत जानकारी के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स का अवलोकन करें:
[/box]
152 total views, 1 views today