“विचार एक नई सोच” की अनूठी पहल : “नेशनल डॉक्टर्स डे” पर डॉक्टर्स सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
“नेशनल डॉक्टर्स डे” पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए 21 डॉक्टरों और 30 समाजसेवियों को किया गया सम्मानित, पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया 52 यूनिट रक्तदान
प्रख्यात फिजिशियन एवं समाजसेवी डॉ० एस.डी. जोशी को दिया गया “लाइफ टॉइम अचीवमेंट अवॉर्ड”
मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने लिंगानुपात बढ़ने पर जतायी चिन्ता, मेयर गामा ने की सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग रोकने की अपील
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 जून 2022, गुरूवार, देहरादून। “नेशनल डाक्टर्स डे” पर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए 21 डॉक्टरों और 30 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया 52 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने मानवता को बचाने की बड़ी मुहिम लड़ी। डाक्टरों और उनकी टीम ने एक अदृश्य वायरस से लड़ते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं की। ऐसे डाक्टर्स का नागरिक अभिनंदन किया जाना सराहनीय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्टर भ्रूण परीक्षण न करें ताकि लिंगानुपात को बढ़ने से रोका जा सके।
सांसद नरेश बंसल ने लिंगानुपात बढ़ने पर जतायी चिन्ता
सांसद नरेश बंसल हरिद्वार रोड स्थित अमोला रेस्तरां परिसर में “नेशनल डाक्टर्स डे” पर आयोजित रक्तदान और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डाक्टरों से अपील की कि मानवता के नाते गरीब मरीजों को भी पूरी तवज्जो दें। इस कार्यक्रम का आयोजन विचार एक नई सोच, रंत-रैबार, आकाश ज्ञान वाटिका, बदरी-केदार सांस्कृतिक समिति, उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब और अमोलाज ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने डाक्टरों के योगदान की सराहना की।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने की सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग रोकने की अपील की
विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने डॉक्टर्स डे पर बधाई देते हुए कोरोना में डाक्टरों के योगदान की सराहना की । इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील की कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करें। राज्य में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी जयदीन सकलानी ने जनगीत गाया।
किशोर बोले ग्रामीणों को भी मिलेगा सस्ता और अच्छा इलाज
टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रदेश के सभी डाक्टर्स को “डाक्टर्स डे” की शुभकामनायें दीं और उम्मीद जतायी कि ग्रामीणों को भी सस्ता और अच्छा इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद देश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पहले से बहुत बेहतर हुई है आज अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से लोगों को इलाज में काफी मदद मिल रही है। राज्य की सरकार भी लगातार स्वास्थ्य एवं सुधार कर रही है।
डॉक्टरों की वजह से कोरोना मुक्त हुआ देश- विनोद रावत
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी और शिक्षाविद् विनोद रावत ने ब्लॅड डोनेट किया। उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। क्योंकि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा गया है, और इन्हीं डॉक्टरों की वजह से आज भारत कोरोना जैसी भीषण महामारी से सुरक्षित बाहर खड़ा है।
डॉo आशुतोष सयाना व डॉo जोशी बोले बिना डरें ईमानदारी से करें काम डॉक्टर
डॉक्टर डे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के प्रख्यात फिजिशियन डा. एसडी जोशी ने की। उन्होंने सभी डॉक्टरों से बिना डरे ईमानदारी के साथ अपना कार्य करने की अपील की। डॉ एसडी जोशी को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए लाइफ टॉइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉक्टर आशुतोष सयाना ने कहा कोरोनकाल मैं डॉक्टरों और पत्रकारों का आपसी तालमेल काफी बेहतर रहा है। जिसके कारण हम बहुत सी जिंदगीयों को बचाने में सफल रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी चिकित्सकों से उन्होंने अपील की अगर आप अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं तो आपको किसी से भी घबराने व डरने की आवश्यकता नहीं है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी जयदीन सकलानी ने जनगीत गाया।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल बोले आगे भी जारी रहेगी मुहिम
नेशनल सोशल मीडिया जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल ने कहा यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अतिथियों व कार्यक्रम के आयोजन में लगी हुए सभी संस्थाओं का धन्यवाद अदा किया। रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने पत्रकारों के साथ ही आम जनता से अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की। उन्होंने कहा हम सभी संस्थाओं व पत्रकार साथियों का प्रयास रहेगा हर 3 महीने में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करें।
सम्मानित किये गए चिकित्सक
डॉ० एस.डी. जोशी, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ० आशुतोष सयाना, डॉ० ज्योति शर्मा, डॉ० गोविंद पुजारी, डॉ० सुरेश कोठियाल, डॉ० दिग्विजय सिंह रावत, डॉ० अनिल आर्य, डॉ० आर के टम्टा, डॉ० के पी सिंह, डॉ० पीयूष त्रिपाठी, डॉ० राकेश रावत, डॉ० के आर सोन, डॉ० विवक रोहिल्ला, डॉ० लोकेश सलूजा, डॉ० प्रतीक थापा, डॉ० विशाल कौशिक, डॉ० ताराश्री सिंघल, डॉ० राधिका रतूड़ी, डॉ० सिद्धांत खन्ना, डॉ० रचित गर्ग और डॉ० उदय बलूनी।
380 total views, 1 views today