“वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हवाई यात्रियों को मिल सकती है RT-PCR टेस्ट से आजादी” : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 जून 2021, सोमवार, नई दिल्ली। देश में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसके लिए यह जरूरी होगा कि यात्री कोरोना रोधी टीका लगवा चुका हो।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को यात्रा से पहले अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच से छूट देने पर अंतिम फैसला लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और हितधारकों की एक संयुक्त टीम चर्चा कर रही है। पुरी ने कहा कि यह फैसला अकेले उड्डयन मंत्रालय नहीं ले सकता है। यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के साथ काम करने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है। पुरी ने कहा कि स्वास्थ्य राज्य का मामला है, इसलिए निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट मांगना उस राज्य का अधिकार है, जहां कोई व्यक्ति जा रहा है।
मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामलों वाले राज्यों के यात्रियों को दूसरे राज्यों में जाने के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट देनी होती है।
229 total views, 1 views today