केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहर प्रमुख मार्ग मंडी से लेकर नरीमन चौराहे काठगोदाम तक सड़क सुधारीकरण कार्य का किया शुभारंभ
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अप्रैल 2023, रविवार, हल्द्वानी। हल्द्वानी में रविवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहर के प्रमुख मार्ग मंडी से लेकर नरीमन चौराहे काठगोदाम तक सड़क सुधारी करण कार्य का शुभारंभ किया। काठगोदाम कॉल टैक्स से केंद्रीय मंत्री ने लगभग 9 किलोमीटर लम्बी सड़क व 12 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क #राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत थी जिसे एनएच विभाग को हस्तांतरित किया गया जिससे कि इस सड़क की मरम्मत समय-समय पर हो सके।
इसके अलावा मंडी से तीन पानी तक भी सड़क इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत चौड़ी और सुंदर बनाई जाएगी। शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहर के चौमुखी विकास के लिए सरकार निरंतर बजट दे रही है। इसके अलावा शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए 82 लाख रुपये फ्लाईओवर के सर्वे कार्य के लिए जारी कर दिए गए हैं। जल्दी ही अधिकारियों और व्यापारियों के बीच समन्वय की स्थिति बनाकर फ्लाईओवर कार्य को भी तेजी से किया जाएगा।
174 total views, 1 views today