केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर हुए बेहोश, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
अहमदनगर । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई है। वे महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान गडकरी अचानक मंच पर ही बेहोश हो गए। इस दौरान राज्य के राज्यपाल विद्यासागर राव भी उनके साथ वहां मौजूद थे। राज्यपाल ने उन्हें सहारा देकर मंच पर संभाला। आनन-फानन में गडकरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में गड़करी ने ट्वीट कर बताया कि उनका शुगर लेवल लो हो गया था, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।
बता दें कि नितिन गडकरी अहमदनगर में महात्मा फुले कृषि यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल लेने के लिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, वे राष्ट्रगान के लिए जब खड़े हुए, तभी अचानक बेहोश हो गए।
गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने कुछ साल पहले ही वजन घटाने के लिए ऑपरेशन भी कराया था। बता दें कि केंद्र सरकार में नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री हैं। इसके अलावा उनपर गंगा को साफ करने की भी जिम्मेदारी है। गडकरी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं, वर्तमान में नागपुर से सांसद भी हैं।
63 total views, 1 views today