उत्तराखण्डताज़ा खबरें
29 अक्टूबर को उत्तराखंड आयेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अक्टूबर 2021, बुधवार, देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर 29 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। पहले दिन वह हरिद्वार अथवा ऋषिकेश में निजी दौरे पर रहेंगे।
अगले दिन 30 अक्टूबर को वह देहरादून में पहले सरकारी और पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग कर सकते हैं। यह सरकारी कार्यक्रम होगा। इसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा स्थल कहां होगा, बुधवार तक इसे फाइनल कर दिया जाएगा।
105 total views, 1 views today