दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुँचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का करेंगे निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 मार्च 2023, गुरुवार, देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुरुवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया का एयरपोर्ट स्वागत करने के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहुँचे। एयरपोर्ट से निकलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देहरादून में #प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण के लिए पहुँचे। #Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra
दून मेडिकल कालेज के 500 बेड के अस्पताल और तीन जिलों में स्वीकृत 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला रखेंगे
औषधि केंद्र का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सीमांत चमोली जिले के #वाइब्रेट विलेज योजना में शामिल मलारी गांव पहुँचेंगे। वह रात्रि प्रवास भी मलारी में ही करेंगे। अगले दिन वह देहरादून लौटकर दून मेडिकल कालेज के 500 बेड के अस्पताल और तीन जिलों में स्वीकृत 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला रखेंगे।#vibrate village scheme
मलारी में वह ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों के साथ वाइब्रेंट विलेज योजना के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे। शुक्रवार को वह वापस देहरादून पहुँचेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे।
163 total views, 1 views today