एफ.आर.आई. देहरादून में खुला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ATM
मुख्य अतिथि डॉ० रेनू सिंह निदेशक एफ.आर.आई., लोकनाथ साहू उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया उद्घाटन।
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 अगस्त 2022, गुरुवार, देहरादून। बुधवार, 24 अगस्त 2022 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन लोरी रोड, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून एफ.आर.आई. में मुख्य अतिथि डॉ० रेनू सिंह निदेशक एफ.आर.आई., लोकनाथ साहू उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी और कहा कि इस एटीएम का निश्चित रूप से सभी को लाभ प्राप्त होगा। यूनियन बैंक की शाखाओं में हर तरह का लोन और मनी डिपॉजिट करने की सुविधा उपलब्ध है और यह हर तरह की सुविधा देने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक लोकनाथ साहू ने कहा कि एटीएम से वहाँ आने जाने वाले पर्यटकों को तथा वहा के स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी।
अच्छे लोग, अच्छा बैंक
उद्घाटन के दौरान प्रबंधक श्रीमती गीता, विपिन यादव, संदीप दीक्षित, श्रीमती शालू चौधरी, श्रीमती सुनीता छिकारा, आशुतोष जोशी, निशांत, बीके ओझा, नवीन कुमार, बृजेश, समस्थ स्टाफ तथा मधु जैन, सचिन जैन, अमर जैन आदि उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today