प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को बैंक खातों में केंद्र सरकार डालेगी 6000 रुपये
आकाश ज्ञान वाटिका, १५ जनवरी २०२१, शुक्रवार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थियों को सातवीं किस्त मिल गई है। इस योजना का लक्ष्य देश के अन्नदाताओं की आय में बढ़ोत्तरी करना है। अगर आप भी किसान हैं और आपको अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है तो आपको इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप इस योजना के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत आसान है। हालांकि, यहां कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। मसलन अगर आप किसान हैं तो जमीन आपके नाम पर होनी चाहिए। अगर कृषि भूमि आपके पिता या दादा के नाम पर है तो आपको रजिस्ट्रेशन से पहले जमीन को अपने नाम पर करवाना होगा। इसके अलावा अगर आप डॉक्टर, वकील और इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल हैं और साथ ही खेती करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य श्रेणी के लोगों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। आपको पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार नंबर तैयार रखना होगा।
[box type=”shadow” ] जानिए कैसे करें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करिए।
- यहां आपको ‘Farmers Corner’ में ‘New Farmer Registration’ का विकल्प मिलेगा।
- ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- यहां आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर सर्च कीजिए।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा।
- पेज पर आपको राज्य, जिले, प्रखंड और शहर का नाम चुनना होगा। इसके बाद निजी जानकारी के साथ-साथ बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नंबर और भूखंड की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आप एप्लिकेशन को सबमिट कर सकते हैं।[/box]
आप आधार नंबर के जरिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां हम बताते चलें कि आप पीएम किसान ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करना होगा।
129 total views, 1 views today