विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खनन कारोबारियों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, 30 जून तक खनन की अनुमति बढ़ाने की माँग की
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 जून 2021, बुधवार, रामनगर। कोसी नदी में खनन एक माह बढ़ाने के लिए क्रशर मालिक व ट्रांसपोर्टर मुखर हो गए। उन्होंने विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर खनन 30 जून तक बढ़ाने की मांग की है। कहा कि खनन ठप होने के कारण श्रमिक और डंपर चालक बेराेजगार हो गए हैं। सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है ऐसे में खनन की अवधि एक माह के लिए बढ़ाई जाए।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मिले खनन कारोबारियों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बताया की कोसी ब दाबका नदी में खनन सत्र 31 मई को खत्म हो गया है। अक्टूबर से मई तक आठ महीनों में वन निगम अभी निर्धारित 12 लाख घनमीटर में से साढ़े छह लाख घनमीटर उपखनिज ही निकाल पाया है। खनन बंद होने से रामनगर के करीब 12 सौ डंपर व टैक्टर ट्राली मालिक बेरोजगार हो गए। नदी में खनन श्रमिक भी बेरोजगार हैं। सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। खनन नहीं होने का असर क्रशर पर भी पड़ेगा। नदी बंद होने से क्रशर में उपखनिज की कमी होगी। पिछले साल बनाई गई खनन नीति के तहत एक अक्टूबर से 30 जून तक खनन की अनुमति दी जाए। लिहाजा खनन नीति के तहत ही इस बार भी 30 जून तक खनन कार्य शुरू करने की अनुमति दी जाए। सीएम ने इस संबंध में संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विधायक ने कहा कि नगर में लोगों ने अपने भवनों के फ्री होल्ड की किश्त जमा की है। उसके बाद भी जमीन का फ्री होल्ड रुका है। शिष्टमंडल में ब्रह्मदेव झा, सुमित सचदेवा, पर्वत लटवाल, कमल पांडेय ,महेन्द्र बोरा, जसपाल मौजूद रहे।
59 total views, 1 views today