डेंगू माह के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवंतपुर देहरादून में जन सामान्य के डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु किया गया गोष्ठी का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 22 मई 2023, देहरादून। जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डाॅ० सुभाष जोशी ने अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवंतपुर देहरादून में डेंगू माह के अंतर्गत इस क्षेत्र के जन सामान्य के डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ताओं, आशा फैसिलिटेटर ,एएनएम, बीपीएम, बीएलए, हॉस्पिटल के प्रभारी एवं हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके साथ ही जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी, हॉस्पिटल के प्रभारी एवं आशीष किमोठी लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं बचाव के उपाय बताए गए।
सम्बंधित जानकारी, अवश्य पढ़िए ➤ https://akashgyanvatika.com/test/chief-medical-officer-dr-sanjay-jain-gave-important-information-about-dengue-and-chikungunya-fever/
➤ https://akashgyanvatika.com/test/dengue-fever-prevention-is-the-only-cure-2/ ➤https://akashgyanvatika.com/test/dengue-fever-prevention-is-the-only-cure/ ➤https://akashgyanvatika.com/test/a-two-day-workshop-was-organized-on-the-subject-of-dengue-chikungunya-management-at-the-divisional-health-and-training-center-chandanagar-dehradun/
130 total views, 1 views today