उत्तराखण्ड
चंबा के पास कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
टिहरी: चंबा के पास आरकोट गांव में बीती रात एक कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। ये युवक दिल्ली से खड़ीखाल गांव जा रहे थे। गांव के पास वे हादसे का शिकार हो गए।
रात को हुई इस दुर्घटना का पता पुलिस को सुबह लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से दो युवकों के शव बरामद किए। युवक स्विफ्ट कार में सवार थे। खड़ीखाल गांव के पास उनकी कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी।
मृतकों की पहचान वीरेंद्र सिंह रावत (35 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह और विजय सिंह पुत्र किशन (दोनों मंगोलपुरी दिल्ली निवासी) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मूल रूप से मुड़या गांव निवासी वीरेंद्र सिंह दिल्ली में नौकरी करता है। वह अपने दोस्त विजय के साथ खड़ीखाल गांव स्थित ससुराल जा रहा था।
73 total views, 1 views today