दुःखद ख़बर : जाखन में बाइक पेड़ से टकराई बाइक, डीआइटी के दो छात्रों की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 फ़रवरी 2021, शुक्रवार। राजपुर रोड स्थित जाखन में बाइक पेड़ से टकराने से डीआइटी कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई। राजपुर के एसओ राकेश शाह ने बताया कि गुरुवार देर रात पतंजलि स्टोर जाखन के पास एक मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई है। मौके पर रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक जाखन से घंटाघर की तरफ बाइक से जा रहे थे जो काफी तेजी में थे। पतंजलि स्टोर जाखन के पास बाइक पेड़ से टकरा गई। दोनों युवक डीआइटी कॉलेज में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं।
दोनों घायल छात्रों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर हेमंत सिंह निवासी बिहार आयु 22 वर्ष को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया तथा दूसरा युवक विवेक जोशी निवासी सेक्टर-16 रोहिणी नई दिल्ली वर्तमान निवासी सेंट जॉर्जश स्कूल पानी की टंकी के पास आइटी पार्क राजपुर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर किया गया है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उसे को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों के शवों को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना में मृतकों के साथ स्कूल मे साथ पढ़ने वाले दोस्त पहुंच चुके हैं और उनके परिवार को सूचित किया जा रहा है ।
100 total views, 1 views today