उत्तराखण्ड
बस के खार्इ में गिरने से बच्ची समेत दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल
कोटद्वार : सतपुली में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गर्इ है। जबकि एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहाड़ी रास्तों पर इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। सतपुली से कोटद्वार आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गर्इ। दरअसल, बस नंबर यूके 12/7224 सतपुली मल्ली के पास सामने से आ रही इनोवा कार को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं, जिन्हें राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया है।
71 total views, 2 views today