फॉरेस्ट प्रोटेक्शन पैथोलॉजी डिवीजन बंद – दो तकनीकी कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 30 सितम्बर 2020, देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान के फॉरेस्ट प्रोटेक्शन पैथोलॉजी डिवीजन के दो तकनीकी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एफआरआई में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद फॉरेस्ट प्रोटेक्शन पैथोलॉजी डिवीजन को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही एहतियातन संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। अनुसंधान संस्थान परिसर को सैनिटाइज करने के साथ ही कोरोना की रोकथाम के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। बाहरी लोगों के लिए वन अनुसंधान संस्थान में मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध जारी रखा गया है। बता दें कि इससे पहले बीते मार्च को इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकादमी के तीन प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एहतियातन परिसर में मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध लगाया गया था। बाहरी लोगों को भी संस्थान में प्रवेश की इजाजत नहीं थी। संस्थान के अधिकारी के मुताबिक स्थितियां सामान्य होने तक परिसर में टहलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
76 total views, 1 views today