घूमने निकले बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
काशीपुर। घूमने निकले रेस्टोरेंट के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, खासपुरा, चांदपुर, हल्दौर बिजनौर उप्र निवासी अजय (21 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार और गोपाल सिंह (30 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह निवासी चेरी क्यारी टोटाम अल्मोड़ा यहां रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास पंजाबी ग्रिल रेस्टोरेंट में कुक का काम करते थे। वहीं पर दोनों रेस्टोरेंट स्वामी द्वारा दिए कमरे पर रहते थे।
शनिवार सुबह दोनों साथी की बाइक लेकर कहीं घूमने निकल गए। रामनगर रोड स्थित एमपी मेमोरियल अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायालों को पास ही स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि अजय की शादी नहीं हुई है। जबकि गोपाल का एक बेटा और दो बेटियां हैं।
97 total views, 1 views today