सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत – बाइक पर टक्कर मारने वाले चालक फरार
आकाश ज्ञान वाटिका। दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मामलों में बाइक पर टक्कर मारने वाले चालक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।
दून के परवल मार्ग पर पीतांबरपुर के पास देर रात ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती चालक फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देर रात वह प्रेमनगर की ओर से वसंत विहार की ओर रहा था। पीतांबरपुर के पास टिलर मशीन लगा कर जा रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मोहन की बाइक टिलर में फंस गई। इससे वह पहिये के नीचे आ गया।
गंभीर हालत में उसे प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे में पिता-पुत्र घायल
हरिपुर-कोटी-मीनस मार्ग पर धमोग के पास बाइक और बुलेरो गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल पहुंचाया।
कालसी तहसील के सिमोग निवासी महावीर शर्मा और उसका छह साल का बेटा दक्ष दोनों लोग बाइक से जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बुलेरो गाड़ी व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
कालसी-चकराता मार्ग पर जामनसोत के पास बेकाबू डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल कालसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
हादसा कालसी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कालसी-चकराता मार्ग पर जामनसोत के पास गेट बाजार की ओर जा रहा बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बाद में जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने घायल को नजदीकी अस्पताल कालसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष कालसी एमएस नेगी ने बताया युवक करण सिंह (18) पुत्र कामनाथ निवासी गैस कॉलोनी कालसी बाजार का रहने वाला था। मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
82 total views, 1 views today