भारतीय वायुसेना के दो विमानों ने सीमा पर तीन बार भरी उड़ान, एक हेलीकॉप्टर पहुँचा चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 अक्टूबर 2020, बुधवार। लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच उत्तराखंड में भी सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही वायुसेना भी मुस्तैद है। सोमवार को वायुसेना के दो विमानों ने सीमा पर तीन बार उड़ान भरी तो मंगलवार को वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर पहुंचा। इसमें वायु सेना के अधिकारी सवार थे।
बताया जा रहा है कि अफसरों ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की। उत्तरकाशी से तीस किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ में हवाई पट्टी का निर्माण अंतिम चरण में है। इस हवाई पट्टी पर वायुसेना परीक्षण करती रही है। आपरेशन गगन शक्ति के तहत यहां अभ्यास भी किया गया। माना जा रहा है कि भविष्य में आपातकालीन आपरेशन के अभ्यास के लिए इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल करेगी। यहां से चीन सीमा की हवाई दूरी महज 125 किलोमीटर है। हवाई पट्टी का निर्माण कर रही एजेंसी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है, शेष जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
153 total views, 1 views today