टीवी एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा और उनके परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी, करीब एक महीने पहले हुआ था जानलेवा हमला
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 नवम्बर 2020, मंगलवार। टीवी एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा पर करीब एक महीने पहले जानलेवा हमला हुआ था और एक्ट्रेस बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। एक्ट्रेस पर हुए हमले के बाद आरोपी को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन अभी भी माल्वी मल्होत्रा की दिक्कतें कम नहीं हुई हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि अब उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। माल्वी ने बताया कि हाल ही में 18 नवंबर को एक शख्स ने बाइक पर आकर उन्हें धमकी दी थी।
[box type=”shadow” ]एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को बताया, ’18 नवंबर को रात 9 बजे मैं अपने पेरेंट्स के साथ बिल्डिंग कंपाउंड में वॉक करने गई थी तभी बाइक पर मास्क पहने एक शख्स मेरे पास आया और मेरे पिता पर चिल्ला कर बोला- योगेश को जल्द बेल मिल जाएगी, उसके बाद हम दिखाएंगे कि आपके साथ क्या हो सकता है। इसके बाद से मैं सो भी नहीं पा रही हूं और अब जल्द ही घर बदलने के बारे में सोच रही हूं।’
साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में बताया, ‘मैं अभी ठीक भी नहीं हुई हूं। मैं बाहर केवल तभी जाती हूं जब मुझे रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए जाना होता है। डॉक्टर ने मुझे शाम को वॉक करने की सलाह दी है, ताकि मेरी लोअर बॉडी की थोड़ी एक्सरसाइज होती रहे, जो कि हमले के बाद स्थिर हो गई है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।'[/box]
विदित रहे कि पिछले महीने मुंबई के अंधेरी इलाक़े में टीवी एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने वाले का युवक का नाम योगेश महिपाल सिंह बताया गया। महिपाल सिंह एक्ट्रेस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। जब माल्वी ने ऐसा इनकार करने कर दिया तो उसने एक्ट्रेस के हाथ और चाकू से वार किया और वहां से भाग गया। एक्ट्रेस का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चला था और उनके उंगली कटने की वजह से उन्हें एक सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
79 total views, 2 views today